12 जून 2016

लाल किताब में सुख, समृद्धि के 21 नियम

लाल किताब की आचार संहिता में स्वास्थय, सुख, समृद्धि  21 नियम हैं । मेरा अनुभव और मानना है कि ये प्रभावी हैं ।
1 सलीके से कपङे पहनना ।
2 कान, नाक छिदवाना ।
3 हमेशा नाक साफ़ रखना ।
4 दांत साफ़ रखना ।
5 कीकर ( बबूल ) की दातुन करना । 
6 संयुक्त परिवार में रहना । 
7 ससुराल से बनाकर रखना । 
8 कन्याओं की पूजा करना । उन्हे उत्तम भोजन, वस्त्र देकर प्रसन्न रखना । 
9 बहिन, बेटी को मीठी चीजें देना ।
10 जिस प्रकार माता की सेवा, सुश्रूषा करते है । उसी प्रकार पत्नी की देखभाल करना ।
11 भाभी की सेवा करना । परिवार के सदस्यों की आज्ञा का पालन करना ।
12 मुफ़्त में किसी से कुछ न लेना ।
13 नि:सन्तान की फ़ूटी कौङी भी न लेना । 
14 बङों के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना । 
15 दक्षिणमुखी घर के अन्दर निवास न करना । 
16 घर की छत में छेद न रखना । 
17 घर के अन्दर कच्ची जगह अवश्य रखना ।
18 विकलांगों को भोजन देना और उनकी सहायता करना ।
19 असहाय विधवा, स्त्री की यथासम्भव सहायता करना ।
20 मनुष्य पर निर्भर जीव जैसे कुत्ता, गाय, बन्दरों को खाना देना । 
21 काने और गंजे आदमी से हमेशा सावधान रहना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326