03 जुलाई 2014

गुरुपूर्णिमा निमन्त्रण 2014

जय गुरुदेव की - जय जय श्री गुरुदेव ।
। ॐ श्री गुरुवै नमः । 
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः ।
अखण्ड मंडलाकार व्याप्तं येन चराचरम । 
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः ।. 
परम वन्दनीय प्रातः स्मरणीय परम श्रद्धेय सदगुरुदेव श्री शिवानन्द जी महाराज परमहंस के श्री चरणों में कोटि कोटि नमन करते हुये देश विदेश में रहने वाले सभी स्नेही शिष्यों, श्रद्धालुओं और सभी भक्तजनों का गुरु पूर्णिमा 12 July 2014 को भावपूर्ण निमन्त्रण है ।
इस वर्ष भी दिल्ली (शिमला) निवासी श्री महाराज जी के पूर्ण शिष्य गुरुदेव श्री राकेश महाराज जी परमहंस महाराज भी इस पुण्य पावन अवसर पर 11 july से 13 july 2014 तक उपस्थित रहेंगे और स्थिति अनुसार नये पुराने शिष्यों की हंसदीक्षा, परमहंस दीक्षा भी की जायेगी । 
ध्यान में प्रविष्टि से सम्बन्धित कोई भी परेशानी और विभिन्न शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जायेगा तथा सुयोग्य पात्रों को समाधि ज्ञान/अभ्यास कराया जायेगा ।
आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा कहा जाता है । इसी पावन दिन को गुरुपूजा का विधान है । वर्ष भर के किसी भी अन्य दिन से सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुरु पूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष 12 July 2014 को पङ रहा है । अन्य संसारी लोगों की अपेक्षा उपदेशी शिष्यों के लिये यह दिन बहुत महत्व का है । ऐसा माना जाता है कि जो शिष्य वर्ष भर में एक बार भी गुरु दर्शन न कर सके । वह गुरु पूर्णिमा को कर ले तो भी धन्य हो जाता है । क्योंकि एकमात्र ये गुरु का (विशेष) दिन होता है और इस दिन गुरु की खास कृपादृष्टि शिष्यों पर रहती है । आमतौर पर गुरु चरणामृत भी इसी दिन उपलब्ध होता है क्योंकि वर्ष भर में इस शिष्य धर्म का आधुनिक हो चले (सभी) शिष्य महत्व नहीं समझते । इसका भी बेहद लाभ अनुभवी स्वयंभवी सन्तों द्वारा रचित ग्रन्थों ने कहा है ।

यस्य देवे परा भक्तिर्यथा देवे तथा गुरु सी 
- भक्ति की जैसी आवश्यकता देवता के लिए है वैसी ही गुरु के लिए भी है । सच्चे सदगुरु की कृपा से ही परमात्मा का साक्षात्कार भी संभव है । गुरु की कृपा के अभाव में कुछ भी संभव नहीं है ।
तीन लोक नवखण्ड, में गुरु से बढा न कोय । 
कर्ता करे सो न कर सके, गुरु करे सो होय ।  
इसके अतिरिक्त इस समागम में तमाम अपरिचित गुरुभाईयों से भेंट परिचय भी हो जाता है । जिसमें अपने अपने साधना अनुभव, जानकारी, पूर्व भटकाव आदि के वर्णन से एक दूसरे के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है ।
हमारे सम्पर्क फ़ोन न.
श्री महाराज जी 
सदगुरुदेव श्री शिवानन्द जी महाराज ‘परमहँस’
0 96398  92934
हँसदीक्षा ज्ञान गुरुदेव
श्री राकेश शर्मा ‘परमहँस’ (दिल्ली)
(0 84478 15644) 
(0 98183 12908)
राजीव कुलश्रेष्ठ
0 94564  32709 
डा. संजय केसरी (बनारस)
(0 93368 75706)
श्री स्वपनिल तिवारी (म. प्र.)
(0 81030 98400)
हमारा पता -
चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम 
स्वामी श्री शिवानन्द जी महाराज ‘परमहँस’
नगला भादों, तहसील जसराना, 
जिला फ़िरोजाबाद,
उत्तर प्रदेश, 

भारत

1 टिप्पणी:

thulannguyen ने कहा…

Thanks for sharing, nice post! Post really provice useful information!

An Thái Sơn chia sẻ trẻ sơ sinh nằm nôi điện có tốt không hay võng điện có tốt không và giải đáp cục điện đưa võng giá bao nhiêu cũng như mua máy đưa võng ở tphcm địa chỉ ở đâu uy tín.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326