15 दिसंबर 2017

62 किताबें 47 mb में

सन्तमत और महाभारत आदि धार्मिक ग्रन्थों की सरल सहज भाषा में जानकारी।
63 किताबें, कुल 100 mb साइज में।
सिर्फ़ अभिलाष साहब की जीवनी 42.1 mb में है, ये जीवन दर्पन (राम साहब) के नाम से पेज में सबसे नीचे 11 नम्बर पर है।
यानी बाकी 62 किताबें 47 mb में।
इन 63 में 4 किताबें home पेज पर ‘पारख पत्रिका’ के लिंक के रूप में हैं।
स्पष्ट और बेहतरीन पेज गुणवत्ता।
फ़ी डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक!
डाउनलोड लिंक साइट का ही, वायरस आदि का खतरा नहीं।
-------------------------------------
तो अगर धार्मिक जानकारी का विशाल खजाना सिर्फ़ 47 mb में पाना चाहते हैं तो लिंक पर जायें।

http://www.kabirparakh.com/library.htm

06 दिसंबर 2017

2018 से 2022 तक

आने वाले बड़े भूकम्प के लिए भी तैयार रहें।
इसी सप्ताह, बाली में ज्वालामुखी विस्फोट भी हो चुका तथा केलीफोर्निया के जंगलों में बड़ी आग लग गयी।
पिछले कुछ पोस्टों में मैंने लिखा था बड़े भूकम्प के पहले दुनियां को आग एवं ज्वालामुखी विस्फोट का सामना करना पड़ेगा।

डिग्री का जिक्र करते हुए लिखा था कि 30 से 36.40 डिग्री हिमालय क्षेत्र में बड़ा भूकम्प आएगा, आज उत्तरांचल में आया भूकम्प 30.71 डिग्री latitude में आया है,
बहुत बड़ा भूकम्प भी इसी डिग्री मध्य आएगा। 

2018 में पृथ्वी पर महाविनाश होगा। 

अब इस तरह के न्यूज़ के क्षेत्रों से भी आ रहे हैं कि 2018 विनाशकारी होगा।

2017 का दिसंबर माह चल रहा है।
मेरे अनुसार 2018 का अंतिम गणित 03 दिसंबर 2017 से प्रभाव में आ गया है।
अब यह नहीं कहूंगा सतर्क रहें, अब सब कुछ प्रकृति करेगी।

मार्च 2018 तक एक चिंगारी अथवा एक बड़ा झटका 2022 तक कष्ट देता रहेग।

आज रुद्रप्रयाग दिल्ली एवं अन्य राज्यों में आए भूकंप के समाचार को न्यूज चैनलों ने प्रमुखता से प्रसारित किया है।
- नासा के अध्ययन के मुताबिक वर्ष 2018 में पृथ्वी पर बहुत ही विनाशकारी भूकंप आएंगे। 
(आज तक चैनल)

द्वारा -
(कालसूत्रभिषेकम)
---------------------------
EM signals on satellite relayed for the week supports the stress rise in the Indian subcontinent wgiin as well as global sensitive zone.
Our apprehension estimates for this week that is 5-15 will have one six and two middle size.
On which today one 5.5 Mb occured in Uttrakhand as expected as foreshock.
We must not ignore the preparation of major sized in next one month in the region This is still Not serious alert but primary informative notice to undertake better data acquisition in the region.

द्वारा -
Umesh Prasad Verma
Member state Innovative Council

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326