20 मई 2018

सतकबीर - एक उत्तम चैनल

जिन खोजा तिन पाईया, गहरे पानी पैठि।

यद्यपि “सतकबीर” यूटयूब चैनल मैंने खोजा नहीं, बल्कि उसके एक भजन वीडियो पर निगाह जाते ही अनायास संयोगवश मिल गया।
दरअसल मैं कुछ ऐसी भजन आदि सामग्री की तलाश में था, जिसे मुझसे सम्पर्क करने वाले सन्तमत के आध्यात्म जिज्ञासुओं को सहज उपलब्ध करा सकूँ।
वैसे ‘सतकबीर’ मिलने से पहले मुझे यूटयूब पर श्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया के गाये भजन मिल चुके थे, और तुलनात्मक उपलब्ध अन्य से, वह बेहतर थे।
फ़िर भी, क्योंकि टिपाणिया जी के शब्दों और गायकी दोनों में ही राजस्थानी लहजे का पुट था।
अतः वे मेरी दृष्टि में सभी हिन्दीभाषियों के लिये उतने उपयोगी नहीं थे।
तब इसी दौरान मुझे ‘सतकबीर’ मिला, जिसकी शान्त, शीतल, मधुर मीठी गायकी और कर्णप्रिय मद्धिम संगीत ने जैसे मन मोह लिया, मन्त्रमुग्ध कर दिया।
यहाँ तक होता, फ़िर भी ठीक था।
लेकिन सतकबीर ने वीडियो दृश्यांकन करने में आधुनिक और मनोरंजन पूर्ण विधा, कल्पना को संयुक्त किया है। जिसके बारे में कहना उचित नही। 
वह आप स्वयं देखें।
https://www.youtube.com/channel/UCzwKhQ5yUo4k9b__AVqj3cA/videos 
------------------------
मेरे अनुसार ‘सतकबीर’ में वही सब विशेषता है, जिसे एक आध्यात्मिक जिज्ञासु खोजता है।
विशेष बात यह कि यहाँ ‘कबीर सागर’ (सम्पूर्ण) अनुराग सागर, बीजक, दोहावली, शब्दावली आदि की वृहद आडियो वीडियो श्रंखला है तथा कबीर के जीवन से सम्बन्धित कई अन्य वीडियो हैं।
-------------
तब ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ 
स्वयं इस चैनल के वीडियो का अवलोकन करते हुये एक सुखद अनुभव करें।
जो कि बहुत कुछ मैं कम शब्दों के कारण लिख न सका।
---------------
स्पष्टीकरण - न तो ये चैनल मेरा है, और न ही मैं चैनल से सम्बन्धित किसी को भी दूर-दूर तक जानता हूँ ।
बस एक अच्छे स्थान और सामग्री को पारमार्थिक भाव से सूचित कर रहा हूँ।
सतकबीर चैनल का लिंक, जहाँ सभी वीडियो लिस्टेड हैं।

https://www.youtube.com/channel/UCzwKhQ5yUo4k9b__AVqj3cA/videos


मन ही मन को पकड़ता, किस विध आवै हाथ।
ज्ञान घोड़े असवार हो, फिर देखो इसकी जात॥

मन बिन ज्ञान न उपजे, मन बिन मिटे न बांस।
मन ही काटे जाल को, और मन ही मन को फांस॥

19 मई 2018

क्या है, चित्र में रहस्य?

अनजाने में ही कभी-कभी कोई चित्र गहरे आध्यात्मिक रहस्यों वाला बन जाता है।
जो उस समय भी चित्र के सृजनकर्ता को पता नही होता, और बाद में भी।
Unknowingly, a picture sometimes becomes deep spiritual mysteries.
At that time even the creator of the picture would not have known, and later also.
ऐसा ही शायद @अविनाश के साथ भी है। (चित्र में)
This is probably also with @avinash.(in the photo)
----------------
इस चित्र में 6-7 मुख्य बिन्दु हैं,
जो सृष्टि के रहस्य या बनावट या तरीके को स्पष्ट दिखा रहे हैं।
This picture has 6-7 main points,
Who are showing the mystery or nature of the creation or the manner in which it is clearly visible.
----------
फ़िर से ध्यान दें - 6-7 मुख्य बिन्दु..
Note again - 6-7 main points ..
------------------

अब अपने दिमाग पर जोर डालिये, और टिप्पणी करिये,
कि इसमें ऐसा क्या है, जो सृष्टि रहस्य से सम्बन्धित है।
Now emphasize your mind, and make a comment,
What is this, that is related to the creation of the universe?
--------------
वैसे मैं चित्र में कुछ चिह्न बनाना चाहता था।
पर आपकी दिमागी क्षमता बढ़े, इसलिये ऐसा नहीं किया।
Well I wanted to make a some mark in the picture.
But your brain power increases, So did not do this.

--------------------
यह लेख सिर्फ़ ऊपर के चित्र के लिये है।
This article is just for the picture above.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326