सत्यसाहिब जी
साहिब तेरी साहिबी, घट घट रही समाय।
ज्यों मेंहदी के पात में, लाली लखी न जाय॥
सभी सतसंग प्रेमियों को सूचित करते हुये महान हर्ष हो रहा है कि सदैव की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सदगुरूधाम चिंताहरण आश्रम में पंचदिवसीय सतसंग का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्वान सन्तों द्वारा सतसंग की अविरल अमृतवर्षा का पान करने हेतु सभी सतसंग प्रेमी भक्तजन सादर सप्रेम आमंत्रित हैं।
कार्यकृम का शुभारंभ - 28 फ़रवरी 2019
महाभोज (भंडारा) - 4 मार्च 2019
परमपूज्य सदगुरूदेव
श्री शिवानन्द जी महाराज ‘परमहंस’
सदगुरूधाम
चिंताहरण आश्रम (परमानन्द शोध संस्थान)
नगला भादों, तहसील जसराना
जिला फ़िरोजाबाद (उ. प्र) भारत