18 जून 2018

आखिर, बात क्या थी?



यह फ़ोटो फ़ेसबुक से मिला है।
लेकिन वहाँ इस फ़ोटो से सम्बन्धित विवरण कुछ नहीं था।
सिर्फ़ दुःख प्रतीकात्मक संवेदना चिह्न अंकित थे, और RIP जैसे शब्द टंकित थे।
ये बङी दुखद, शोचनीय, विचारणिय, चिन्तनीय, निन्दनीय सामाजिक स्थिति है,
कि इस दम्पत्ति ने एक मासूम बालिका के साथ अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर दी।





मैंने इस फ़ोटो से सम्बन्धित जानकारी नेट माध्यम से पता करने की कोशिश की।
कुछ हासिल नहीं हुआ।
आप में से किसी को इस सम्बन्ध में कुछ जानकारी हो, तो कृपया कमेंट द्वारा बतायें।
पहला चित्र आरीजनल है। दूसरा बङा दिखाने के लिये ‘कट’ किया है।
--------------------


ये पोस्ट करने के चार घन्टे बाद

दीपक अरोरा ने इस दुखद चित्र से सम्बन्धित पूरी जानकारी खोज दी।
ये चित्र महाराष्ट्र का है, और ये परिवार आर्थिक तंगी से पीङित था।

जानकारी के लिये निम्न लिंक पर जायें।


https://www.facebook.com/photo.php?fbid=710664959265540&set=a.125308037801238.1073741829.100009661272559&type=3&hc_location=ufi


कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326