28 सितंबर 2017

बोल - दो मीठे बोल !

एक चुटकला है ।
There is a joke.

पहला व्यक्ति - मैं ट को हमेशा ट बोलता हूँ ।
First person - I always speak T to T
दूसरा व्यक्ति - तो इसमें क्या है, ट को सब ट ही बोलते हैं, ठ नहीं ।
second person - so what is in it, speaks everyone T, T, not Th.
पहला व्यक्ति - लगटा है, बाट टुम्हारी समझ में नहीं आयी ।
First person - Looks like, you did not understand the point.

यह चुटकला हिन्दी भाषी तुरन्त समझ जायेगा ।
This joke, that speaks Hindi will be understood instantly.
पर अंग्रेजी भाषी, इसका बहुत भावार्थ करने पर ही समझेगा ।
But the speaker of English will understand only after making a lot of sense.
यह लेख इसी पर आधारित है 
This article is based on this
-------------------
जिस तरह हिन्दी भाषा में अनुमानतः संस्कृत के ‘चार अक्षर’ नहीं हैं ।
Just as in Hindi language, there are not ‘four characters’ of Sanskrit.
इसी तरह संस्कृत में वैदिक-भाषा का लयात्मक उच्चारण नहीं ।
And likewise, not the Rhythmic pronunciation of Vedic-language in Sanskrit.
जो कि अब विलुप्त ‘आर्य-भाषा’ में था ।
Which was in an extinct 'Arya-language'.
------------------------
उसी प्रकार अंग्रेजी में त, ख, घ, छ, झ, ठ, ध, त्र, ज्ञ, भ अक्षर और उनसे बनने वाले शब्द नहीं हैं ।
Similarly, there are no words and ‘Akshar’ in English त, ख, घ, छ, झ, भ, ठ, ध, त्र, ज्ञ,
जब शब्द नहीं हैं तो उच्चारण कैसे और किसका होगा? 
When words are not there, how will the pronunciation?
हाँ, घ (gh) से ghost और अन्य 1-2 शब्द हो सकते हैं ।
Yes, घ (gh) can be ghost and other 1-2 words.
ठ (Th) से शब्दों का उच्चारण थ (th) करते हैं या नहीं ।
थ (th) do not pronounce words from ठ (Th)

मुझे पता नहीं ।
I do not know.
जैसे thunder!
Like thunder!
ये थंडर है या ठंडर, मेरे लिये स्पष्ट नहीं ।
It's थंडर or ठंडर, not clear to me.
-----------
ध (dh) तो है ही नहीं ।
ध (dh) is not there.
त्र - जब त भी नहीं है तो त्र कैसे होगा ?
When does not it त, how will it be त्र ?
ज्ञ - भी नहीं है पर go आदि शब्दों के रूप में ‘ग’ का उच्चारण है ।
There is no word ज्ञ but it is pronounced 'ग' as the word 'go'.
भ - भी नहीं है ।
भ - It's not even there.
भ से कुछ शब्द शब्दकोष में हैं ।
There are some words in the dictionary, word भ
पर वे भंग (bhang) भिस्ती (bhisti) भूटान (bhutan) आदि हिन्दी शब्द हैं ।
but they are Hindi words like Bhang (भंग, भांग) bhisti (भिस्ती) Bhutan (भूटान)
अंग्रेजी बोलने वाले भ (bh) का उच्चारण करते हैं या नहीं ।
English speakers speak भ (bh) or not.
ये मेरे लिये अज्ञात है ।
This is unknown to me.

कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326