अभी कुछ दिनों पहले मेरा business के regarding himachal pardesh हिमाचल प्रदेश में UNA उना (Gagrate) में जाना हुआ । तो वहाँ के local citizen से मुझे एक किस्सा पता चला कि करीब एक साल पहले 5 लङके कहीं बाहर से touring करते हुये रात को gagrate (गरगेट - इस स्थान का नाम मुझे सही समझ में नहीं आ रहा) पहुँचें और वहाँ के शमशान घाट के पास रुक कर photography करने लगे । अचानक उनमें से एक लङके को फ़ोटो खींचते हुये एक प्रेतनी दिखाई दी । बस वह लङका तो तभी बेहोश हो गया और बाकी लङके भी बेहोश हो गये ।
सुबह को सभी पाँचों लङके मरे हुये पाये गये । पुलिस कार्यवाही के बाद उनके पेरेंटस को उनका कैमरा मिला । तो उसमें से एक तस्वीर में वो प्रेतनी साफ़ नजर आ रही थी । (see attached pics)
ये घटना बिलकुल सत्य है । और अगर कोई चाहे तो खुद भी जाकर चेक कर सकता है ।
आपका - कुलदीप सिंह । चण्डीगढ ।
***************
आपका पिछला लेख `डर के पास रहने से डर खत्म हो जाता है' पढा मैंने । अब यकीन तो नहीं होता पर आप कहते हैं । तो ऐसा ही होगा । इस लेख में एक जगह आपने कहा कि - सूक्ष्म शरीर यानि आत्मा आपको दिखाई देते हैं ।
वैसे ही अन्यों को भी दिखाई देते है । इस लाइन को पढते हुए मुझे एक वाकया याद आ गया । जो मैं आपको बताता हूं । बात पिछले महीने की है । गोरखपुर के कुशीनगर के एन ब्लाक के तीन मंजिला भवन में आमिर रहता है ।
करवाचौथ के दिन दोपहर करीब तीन बजे रेलिंग के पास खडा होकर सीढी पर रखे साइकिल के ऊपर सीढी की वह फ़ोटो खींचने लगा । तभी तस्वीर में उभरी एक आकृति देखकर वह चौंक गया । साइकिल के ऊपर सीढी की जाली से सटी साडी पहने महिला की छाया फ़ोटो में नजर आई ।
कक्षा 8 में पढ़ने वाले अविनाश पुत्र नंदराज । व कक्षा 6 में पढ़ने वाले आदर्श पुत्र अनिल ने बताया कि रात में छत पर पायल की झंकार किसी महिला के रोने की आवाज उन्होंने सुनी है । महिलाओं ने भी इस बात की पुष्टि की । उसी मकान के छत से दस साल के भीतर तीन लोग गिर चुके हैं । पर उनको कोई नुकसान नहीं हुआ । अब इन सब बातों को जोडकर देखा जाए । तो मामला भूतनी का लगता है । जो भी हो । मैं आपको उसकी खींची तस्वीर इस मेल के साथ भेज रहा हूं । अब आप ही देख कर बताएं कि आखिर यह आकृति है किसकी । क्योंकि आपके अलावा इस विषय को ठीक से कोई समझ नहीं सकता ।
1 - हिमाचल प्रदेश में UNA उना (Gagrate) के शमशान में खींची गयी फ़ोटो । प्रेतनी का प्रकार - त्रियनका
फ़ोटो पर राइट क्लिक करके save image as आप्शन द्वारा अपने कम्प्यूटर में copy करें । फ़िर windows picture and fax viewer द्वारा बङा करके zoom आप्शन द्वारा इसका सही परीक्षण करें ।