जिंदगी अब जैसे मेरे लिये 0 हो चुकी है । किसी हवा में फ़ङफ़ङाते पन्नों वाली इतिहास की किताब जैसी । जिंदगी भी जैसे इतिहास ही हो गयी है । कालातीत । शब्दातीत । जीवन की जैसे कोई स्फ़ुरणा नहीं । यादों की हवा ही शेष है । हवा के झोंके आते हैं । निरुद्देश्य सा कोई भी पन्ना खुल जाता है । जिस पर ( अब ) नीरस इतिहास सा लिखा हुआ है । इतिहास रोचक होता है । रोचक लगता है । पर वह इतिहास होता है । रामायण । महाभारत । कृष्ण अवतार जैसे प्रसंग रोचक लग सकते हैं । पर हम जानते हैं । वे सिर्फ़ इतिहास हैं । समय की किताब पर लिखे - अक्षर । और शब्द । और वाक्य । और पैराग्राफ़ । और पृष्ठ । और अध्याय । और फ़िर किताब । और फ़िर किताब 2 । किताब 3 । किताब असंख्य । न जाने कितनी किताबें लिखी हैं हमने ? हवा शांत है । हवा चलती है । किताब का कोई भी पन्ना स्वतः खुल जाता है । उस पर कुछ भी लिखा हो सकता है । हाँ ! कुछ भी । वही अक्षर शब्द वाक्य पैराग्राफ़ । फ़िर कुछ पृष्ठ । कुछ देर के लिये साकार हो जाते हैं । जैसे मुर्दे उठ खङे हुये हों । या समय चक्र यकायक वर्तमान से अतीत में चला गया हो । पर मैं भलीभांति जानता हूँ । वह इतिहास ही है । और इतिहास रोचक होता है । रोचक लगता है । पर वह इतिहास ही होता है । और फ़िर कितने इतिहास लिखे हैं हमने ? सुखद इतिहास । दुखद इतिहास । कामना इतिहास । वैराग्य इतिहास । योग इतिहास । वियोग इतिहास । इतिहास ही इतिहास । बस सिर्फ़ इतिहास । और इतिहास रोचक होता है । रोचक लगता है । पर वह इतिहास ही होता है । इसलिये जिंदगी अब जैसे मेरे लिये 0 हो चुकी है । जिंदगी के मैदान में अनगिनत पुस्तकें बेतरतीब इतिहास सी पङीं हैं । हवा शांत है । हवा चलती है । कितने ही पन्ने निरुद्देश्य फ़ङफ़ङा कर खुलते बन्द होते हैं । पर सिर्फ़ इतिहास के ? कितना रहस्यमय है - ये इतिहास ? अभी कुछ वर्तमान था । मगर सिर्फ़ 1 क्षण के लिये । अगले ही क्षण इतिहास हो गया । कितना भयंकर दैत्य भी है - ये इतिहास ? सब कुछ जैसे तुरत फ़ुरत निगलने को आतुर । किसी ब्लैक होल जैसा । इसीलिये मैं सोचता हूँ । है ना मजे की बात । हम लिखते हैं । और ये छीन लेता है । तुरन्त । फ़ौरन से पहले । और तब बचता है । सिर्फ़ - 0 । 0 । 0 । और 0 । इसीलिये जिंदगी अब जैसे मेरे लिये 0 हो चुकी है । बुद्ध कहते हैं - अन्दर भी कुछ नहीं । सिर्फ़ - 0 ही है । योगी योग ग्रन्थ भी कहते हैं - 0 में ध्यान लगाओ । मैंने सोचा । क्या ध्यान लगाना ? अन्दर 0 । बाहर 0 । स्वपनवत । इतिहास । 1 मजाक जैसा । ध्यान लगाओ । ध्यान इतिहास । ज्ञान लगाओ । ज्ञान इतिहास । ज्ञान ध्यान योग वैराग । सभी
इतिहास । और इतिहास सिर्फ़ मजाक है । सिर्फ़ मजाक । और मजाक इसलिये कि कोई इसे बहुत गम्भीरता से लेता है । और कोई एकदम हल्के । और किसी का तो इससे कोई वास्ता ही नहीं । तो है ना मजाक ? खट्टा मीठा कङवा नमकीन तीखा मजाक । जैसा स्वाद आप लेना चाहे । वैसा मजाक । और मजाक को गम्भीरता से कैसे लिया जा सकता है ? इसीलिये जिंदगी अब जैसे मेरे लिये 0 हो चुकी है । और ये 0 बङा रहस्यमय है । भयानक डरावना खौफ़नाक 0 । और शांत शीतल सुखदायक आनन्ददायी 0 । सरस 0 । और नीरस 0 । सिर्फ़ 0 । 0 । 0 । और 0 । हवा शांत है । हवा चलती है । झोंके आते हैं । निरुद्देश्य सा कोई पन्ना खुल जाता है । क्या लिखा है - इस पृष्ठ पर ? कोई सुख । कोई दुख । कोई आशा । कोई निराशा । कोई उतार । कोई चढाव । कोई राग । कोई द्वेष । कोई आरम्भ । कोई अन्त । फ़िर सब अन्त । अन्त यानी 0 । सिर्फ़ 0 । 0 । 0 । और 0 । शायद इसलिये जिंदगी अब जैसे मेरे लिये 0 हो चुकी है । अन्दर 0 । बाहर 0 । सिर्फ़ 0 । 0 । 0 । और 0 । 0
आकाश । एकदम शांत । शीतल । वायु रहित । स्फ़ुरणा रहित । प्रकाश रहित । अंधकार रहित । निशब्द आनन्ददायी विराट आकाश । 0 आकाश । किसी बच्चे के बेहद बङे कोरे चित्र पृष्ठ सा । drawing page सा । और इसी 0 आकाश में । मैं भाव सृष्टि करता हूँ । वैचारिक निर्माण । मूर्त । अमूर्त कलाकृतियाँ । बार बार । रंग बिरंगी । सुन्दर । बदरंग । नाशवान सृष्टि । सामयिक सृजन । यथोचित कृति । मैं । और मेरी रची सृष्टि । मैं ? मैं यानी 1 । शाश्वत । अजर । अमर । अविनाशी - आत्मा । एकोह्म द्वितीयोनास्ति । अपनी मढी में । आप मैं खेलूँ । खेलूँ खेल स्वेच्छा ।

जाईये ।
Attitude of Girls - When a Boy Sends a Dirty SMS. She Laughs For 10 Minutes . Forwards that to Her Friends ( Girls ) Then Replies to the Boy - Eww ! I don't like such stuff . I am not that kind of girl .
Question - How To Kill An Ant ? Asked In An Exam For 10 Marks !
Student - Mix Chilli Powder With Sugar & Keep It Outside The Ant's Hole.
After Eating Ant Will Search For Some Water Near A Water Tank. Push Ant In To It. Now Ant Will Go To Dry Itself Near Fire, When It Reaches Fire, Put A Bomb Into D Fire. Then Admit Wounded Ant In ICU.! =O And Then Remove Oxygen Mask From It's Mouth And Kill The Ant.
MORAL - Don't Play With Students. They Can Do Anything For 10 Marks.

recovered fully.
Having a girlfriend or boyfriend is not love.. But..Having someone in ur life on whom u have blind faith that even if u hurt them to extreme,they will still hold ur hand n say - I WAS I AM N I'LL ALWAYS BE YOURS That's love. that's life♥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें