16 अक्टूबर 2012

लङकी - तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया ?


भारत में कुल 3 600 बड़े कत्लखाने हैं । जिनके पास पशुओ को काटने का लाइसेंस है । जो सरकार ने दे रखा है । इसके अलावा 35 000 से अधिक छोटे मोटे कत्लखाने हैं । जो गैर कानूनी ढंग से चल रहे हैं । कोई कुछ पूछने वाला नहीं । हर साल 4 करोड़ पशुओं का कत्ल किया जाता है । जिसमें - गाय । भैंस । सूअर । बकरा । बकरी । ऊंट आदि शामिल हैं । मुर्गियां कितनी काटी जाती हैं । इसका कोई रिकार्ड नहीं है । गाय का कत्ल होने के बाद मांस उत्पन्न होता है । और मांसाहारी लोग उसे भरपूर खाते हैं । भारत के 20% लोग मांसाहारी हैं । जो रोज मांस खाते हैं । और सब तरह का मांस खाते हैं । मांस के अलावा दूसरी जो चीज प्राप्त की जाती है । वो है - तेल । उसे tellow कहते हैं । जैसे गाय के मांस से जो तेल निकलता है । उसे beef tellow और सूअर के मांस से जो तेल निकलता है । उसे pork tellow कहते है ।
इस तेल का सबसे ज़्यादातर उपयोग चेहरे में लगाने वाली क्रीम बनाने में होता है । जैसे Fair & Lovely  Ponds  Emami इत्यादि । ये तेल क्रीम बनाने वाली कंपनियो द्वारा खरीदा जाता है । और जैसा कि आप जानते हैं । मद्रास high court में श्री राजीव दीक्षित ने विदेशी कंपनी fair and lovely के खिलाफ case जीता था । जिसमें कंपनी ने खुद माना था कि - हम इस fair and lovely मे सूअर की चर्बी का तेल मिलाते हैं । आप यहाँ click कर देख सकते हैं ।
http://www.youtube.com/watch?v=tzdbFhKkxoI&feature=plcp
तो कत्लखानों मे मांस और तेल के बाद जानवरों का खून निकाला जाता है । कसाई गाय और दूसरे पशुओं को पहले उल्टा रस्सी से टांग देते हैं । फिर तेज धार वाले चाकू से उनकी गर्दन पर वार किया जाता है । और एकदम 

से खून बहने लगता है । नीचे उन्होंने 1 ड्रम रखा होता है । जिसमें खून इकठ्ठा किया जाता है । यहाँ click कर देख सकते हैं ।
http://www.youtube.com/watch?v=tgQuXz5kVHc&feature=plcp
तो खून का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है । अंग्रेजी दवा ( एलोपैथी दवा ) बनाने में । गाय के शरीर से निकला हुआ खून । मछ्ली के शरीर से निकला हुआ खून । बैल । बछड़ा । बछड़ी के शरीर से निकला हुआ खून से जो 1 दवा बनाई जाती है । उसका नाम है - dexorange ! बहुत ही popular दवा है । और डाक्टर इसको खून की कमी के लिए महिलाओं को लिखते हैं । खासकर जब वो गर्भावस्था में होती हैं । क्योंकि तब महिलाओं में खून की कमी आ जाती है । और डाक्टर उनको जानवरों के खून से बनी दवा लिखते हैं । क्योंकि उनको दवा कंपनियों से बहुत भारी कमीशन मिलता है ।
इसके अलावा रक्त का प्रयोग बहुत बड़े पैमाने पर lipstick बनाने में होता है । इसके बाद रक्त का 1 और प्रयोग । चाय बनाने में बहुत सी कंपनिया करती हैं । अब चाय तो पौधे से प्राप्त होती है । और चाय के पौधे का size उतना ही होता है । जितना गेंहूं के पौधे का होता है । उसमें पत्तियां होती हैं । उनको तोड़ा जाता है । और फिर उसे सुखाते हैं । तो पत्तियों को सूखाकर पैकेट में बंद कर बेचा जाता हैं ।
और पत्तियों के नीचे का । जो टूट कर गिरता है । जिसे डेंटरल कहते हैं । आखिरी हिस्सा । लेकिन ये चाय नहीं है । चाय तो वो ऊपर की पत्ती है । तो फिर क्या करते हैं । इसको चाय जैसा बनाया जाता है । अगर हम उस निचले हिस्से को सुखा कर पानी में डालें । तो चाय जैसा रंग नहीं आता । तो ये विदेशी कंपनियां brookbond   ipton 

आदि क्या करती हैं ? जानवरों के शरीर से निकले हु्ये खून को इसमें मिलकर सूखा कर डिब्बे मे बंद कर बेचती हैं । तकनीकी भाषा में इसे tea dust कहते हैं । तो tea dust को जो चाय बनाकर बेचने के लिए काफी कंपनियां जानवरों के खून का प्रयोग करती हैं । इसके अलावा कुछ कंपनियां nail polish बनाने में प्रयोग करती हैं । 
मांस । तेल । खून के बाद । कत्लखानों में पशुओ की हड्डियां निकलती हैं । और इसका प्रयोग toothpaste बनाने वाली कंपनियां करती हैं । colgate  close up  pepsodent  cibaca आदि आदि । सबसे पहले जानवरो की हड्डियों को इकठ्ठा किया जाता है । उसे सुखाया जाता है । फिर 1 मशीन आती है । bone crasher । इसमें इसको डालकर इसका पाउडर बनाया जाता है । और कंपनियों को बेचा जाता है । shiving cream बनाने वाली काफी कंपनियां भी इसका प्रयोग करती हैं ।
और आजकल इन हड्डियों का प्रयोग जो होने लगा है । टेल्कम powder बनाने में । नहाने के बाद लोग लगाते हैं । उसमें इसका प्रयोग होता है । क्योंकि ये थोड़ा सस्ता पड़ता है । वैसे टेल्कम powder पत्थर से बनता है । और 60 से 70 रुपये किलो मिलता है । और गाय की हड्डियों का powder 25 से 30 रुपये मिल जाता है । 

इसलिए कंपनियां हड्डियों का प्रयोग करती हैं  ।
इसके बाद गाय के ऊपर की जो चमड़ी है । उसका सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है । cricket के ball बनाने में । लाल रंग की ball होती है । आजकल सफ़ेद रंग में भी आती है । जो गाय की चमड़ी से बनाई जाती है । गाय के बछड़े की चमड़ी का प्रयोग ज्यादा होता है - ball बनाने में । दूसरी 1 ball होती है । foot ball ! cricket ball तो छोटी होती है । पर foot ball बड़ी होती है । इसमें और ज्यादा प्रयोग होता है । गाय के चमड़े का ।
आजकल और 1 उद्योग में इस चमड़े का बहुत प्रयोग हो रहा है । जूते चप्पल बनाने में । अगर आप बाजार से कोई ऐसा जूता चप्पल खरीदते हैं । जो चमड़े का है । और बहुत ही soft है । तो वो 100% गाय के बछड़े के चमड़े का बना है । और अगर hard है । तो ऊंट और घोड़े के चमड़े का । इसके अलावा चमड़े के प्रयोग पर्स बेल्ट जो बाँधते हैं । इसके अलावा आजकल सजावट 

के सामान में इनका प्रयोग किया जाता है । 
तो गाय । और गाय जैसे जानवरों आदि का कत्ल होता है । तो 5 वस्तुयें निकलती हैं । 
1 मांस निकला - जो मांसाहारी लोग खाते हैं ।  2 चर्बी का तेल - जो cosmatic बनाने में प्रयोग हुआ ।
3 खून निकाला - जो अंग्रेजी एलोपैथी दवाईयां । चाय बनाने में । nailpolish lipstick में ।
4 हड्डियां निकली - इसका प्रयोग toothpaste  tooth powder shiving cream में । और टेलकम powder बनाने में । 5 चमड़ा निकला - इसका प्रयोग cricket ball foot ball जूते । चप्पल । बैग belt आदि बनाने में ।

जैसा ऊपर बताया 35 000 कत्लखाने हैं । और 4 करोड़ गाय । भैंस । बछड़ा । बकरी । ऊंट आदि काटे जाते हैं । तो इनसे जितना मांस उत्पन्न होता है । वो बिकता है । चर्बी का तेल बिकता है । खून बिकता है । हड्डियां और चमड़ा बिकता है । तो निकलने वाली इन 5 वस्तुओं का भरपूर प्रयोग है । और 1 बहुत बड़ा बाजार है । इस देश में । 
इसके अलावा गाय के शरीर के अंदर के कुछ भाग हैं । उनका भी बहुत प्रयोग होता है । जैसे गाय में बड़ी आंत होती है । जैसे हमारे शरीर में होती है । ऐसे गाय के शरीर में होती है । तो जब गाय को काटा जाता है । तो बड़ी आंत अलग से निकाली जाती है । और इसको पीस कर gelatin बनाई जाती है । जिसका बहुत ज्यादा प्रयोग - आइसक्रीम । चाकलेट आदि में होता है ।
इसके अलावा  Maggi  Pizza  Burger  Hotdog  Chawmin के base matirial बनाने में भरपूर होता है । और 1 jelly आती है । red orange color की । उसमें gelatin का बहुत प्रयोग होता है । chewgum तो gelatin के बिना 

बन ही नहीं सकती । gelatin बनाने के google पर आप काफी link देख सकते हैं । maggi  चाकलेट वाली कंपनियां सबसे ज्यादा धोखा दे रही हैं । आजकल जिलेटिन का उपयोग साबूदाना में होने लगा है । जो हम उपवास में खाते हैं  ।  
तो ये सब वस्तुयें । जो जानवरों के कत्ल के बाद बनाई जाती हैं । और हम जाने अनजाने में इनका प्रयोग अपने जीवन में कर रहे हैं । और कुछ लोग अपने आपको 100 टका हिन्दू कहते हैं । शाकाहारी कहते हैं । और कहीं न कहीं इस मांस का प्रयोग कर रहे हैं । और अपना धर्म भृष्ट कर रहे हैं ।
तो आप इन सबसे बचें । और अपना धर्म भृष्ट होने से बचायें । 1 बात हमेशा याद रखें । TV पर दिखाये जाने वाले विज्ञापन ads को देख अपने घर में कोई वस्तु न लायें । इनमें ही सबसे बड़ा धोखा है ।
जैसे चाकलेट का विज्ञापन आता है । केडबरी nestle आदि । coke pepsi का आता है । fair and lovely आदि क्रीमें । colgate closeup pepsodent आदि आदि toothpaste !

तो आप अपने दिमाग से काम लें । इन सब चीजों से बचें । क्योंकि विज्ञापन उन्हीं वस्तुओं का दिखाया जाता है । जिनमे कोई क्वालिटी नहीं होती । देशी गाय का घी बिना विज्ञापन के बिकता है । नीम का दातुन बिना विज्ञापन के बिकता है । गन्ने का रस बिना विज्ञापन के बिकता है ।
विज्ञापन का सिद्धांत है । गंजे आदमी को भी कंघा बेच दो । 1 ही बात को बारबार बारबार दिखाकर आपका brain wash करना । ताकि आप सुन सुनकर 1 दिन उसे अपने घर में उठा लायें । 
आपने पूरी post पढ़ी । आपका बहुत बहुत धन्यवाद । और हमें अब इस देश में ऐसी सरकार लानी है । जो पहला काम यही करे कि - अंग्रेज़ों के समय से चल रहे ये सारे कत्लखानों को बंद करने का बिल संसद मे लाये । और इसे पास करे । आपके मन में जानवरो के प्रति थोड़ा भी दया भाव हो । तो इस link पर click कर देखें ।
http://www.youtube.com/watch?v=tgQuXz5kVHc&feature=plcp
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=477639868943695&set=at.137060829668269.14827.100000930577658.1762562085&type=1&theater
ƸӜƷƸӜƷƸӜƷ
हिन्दुस्तानियों हिन्दुओं और खासकर U.P के हिन्दुओं के लिए ख़ास खबर । सिमी ( स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट

ऑफ़ इंडिया ) जो कि हाल के दिनों में हर आतंकवादी हमले के साथ जुड़ा रहा है । इंडियन मुजाहिद्दीन के रूप में काम करता है । उस पर से लगा 12 साल पुराना बेन हटाने की पूरी कोशिश की जा रही है । समाजवादी पार्टी की  ने के लिए जेलों में बंद हैं । उनको छोड़ा जायेगा । क्योंकि वो बेचारे बेगुनाह और मासूम हैं । वैसे आपको बता दूँ कि - सिमी वही संगठन है । जो मुंबई में जुलाई 2006 में ट्रेन बम धमाके में शामिल था । और इसके आरोप में 300 लोगों को पकड़ा गया था । जिसमें अधिकतर सिमी के ही थे ।  2003 मुंबई हमला । जिसमें 55 लोग मरे थे । उसमें भी सिमी का हाथ था ।  2008 अहमदाबाद धमाका ।  2008 जयपुर धमाके ।  2008 दिल्ली धमाके में भी इसी आतंकवादी संगठन का हाथ था । 80 और 90 के दशक में जितने भी दंगे हुये । उसमें भी इसी का हाथ पाया गया था ।
अब आपको कुछ इसकी सोच । और नीतिया बता दूँ । इन्ही की जबानी ।

1 Allah is our Lord, the Qur’an is our constitution, Muhammad is our leader, jihad is our way and shahada is our desire 2 liberation of India through Islam
जब रोक लगी हुई है । तब यह हर साल बम फोड़ कर लाखों लोगों ? को मार जाते हैं । तो अगर इस पर रोक हट जाती है । तो फिर तो यह आपके घरों में घुस घुस कर मारेंगे । यह है । भारत निर्माण ? सोचिये जरा ! कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का हाथ । हर देश द्रोही के साथ । जय माता दी ।
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=318875944887122&set=a.114395585335160.20318.100002941588631&type=1&theater
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
स्वामी जी के जीवन की 1 प्रेरणादायक घटना -  बात उन दिनों की है । जब विवेकानंद अमेरिका में थे । लोग

स्वामी जी को सुनने और उनसे धर्म के विषय में अधिक से अधिक जानने को उत्सुक थे । उनके धर्म संबंधी विचारों से प्रभावित होकर 1 दिन 1 अमेरिकी प्रोफेसर उनके पास पहुंचे । उन्होंने स्वामी जी को प्रणाम कर कहा - स्वामीजी ! आप मुझे अपने हिंदू धर्म में दीक्षित करने की कृपा करें ।
उनकी बात सुनकर स्वामी जी बोले - मैं यहाँ धर्म प्रचार के लिये आया हूँ । न कि धर्म परिवर्तन के लिये । मैं अमेरिकी धर्म प्रचारकों को यह संदेश देने आया हूँ कि - वे धर्म परिवर्तन के अभियान को बंद कर प्रत्येक धर्म के लोगों को बेहतर इंसान बनाने का प्रयास करें । यही धर्म की सार्थकता है । सभी धर्मों का मकसद यही है । हिंन्दू संस्कृति विश्व बंधुत्व का संदेश देती है । मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानती है । इस पृथ्वी पर सबसे पहले मानव का आगमन हुआ था । उस समय कहीं कोई धर्म जाति या भाषा न थी । मानव ने अपनी

सुविधानुसार अपनी अपनी भाषाओं । धर्म । तथा जाति का निर्माण किया । और अपने मुख्य उद्देश्य से भटक गया । यही कारण है कि - समाज में तरह तरह की विसंगतियां आ गई हैं । लोग आपस में विभाजित नजर आते हैं । इसलिए मैं तुम्हें यह कहना चाहता हूँ कि - तुम अपना धर्म पालन करते हुये अच्छे ईसाई बनो । हर धर्म का सार मानवता के गुणों को विकसित करने में है । इसलिये तुम भारत के ऋषियों मुनिओं के शाश्वत संदेशों का लाभ उठाओ । और उन्हें अपने जीवन में उतारो । वह प्रोफेसर उनकी बातों से अभिभूत हो गये ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
कृपया इस पोस्ट पर अपना कमेंट जरुर करें । क्योंकि इस पोस्ट में जो लिंक है । वो उस विदेशी अखबार का है । जिसमें कहा गया है - मनमोहन सोनिया का पालतू .... है ।
मनमोहन सिंह ने जब RTI पर लगाम लगाने की बात की । तब मैनें भी इस अखबार की बात का समर्थन करते 

हुए कल इसी फोटो और लिंक के साथ 1 पोस्ट डाली थी । और थोड़े कड़क शब्दो में टिप्पणी भी की थी । उस पर कुछ लोगों ने फेस बुक वालों से आपत्ति जताई थी । तो फेस बुक से मुझे मैसेज आया कि - इसमें लिखी हुई कुछ बातों से कुछ लोगों को आपत्ति है । तब मैंने भी मेरी पोस्ट को निकाल दिया ।
अब मैं आपसे पूछता हूँ । जिस देश का प्रधान मंत्री आतंकियों पर लगाम लगाने वाले TADA कानून को नाबूद करने के बाद अब भृष्टाचारियो की काली करतूतों को उजागर करने में सहाय रूप होने वाले RTI पर भी लगाम लगाने की बात करता हो । तब उसे और उसके समर्थन में खड़े होने वालों के बारे में आपका क्या विचार हैं ?
http://www.youtube.com/watch?v=xEkPe5ecBIk 
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=428827430514437&set=a.370607759669738.87990.370597503004097&type=1&theater
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
IAS अफसर खेमका बोले - जमीर बेचकर नौकरी नहीं । 21 साल की प्रशासनिक सेवा में खेमका का 40 बार ट्रांसफर किया गया है । खेमका ने कहा - यह ठीक नहीं कि मैं अपने सिद्धांतों को 1 तरफ रखकर काम करूँ । मेरे

लिए संभव है कि या तो मैं कर्तव्य का पालन करूँ । या सबसे बनाकर चलूँ ? 40 बार ट्रांसफर होने पर कई तरह की बातें होती हैं । जिससे जलालत और मान हानि झेलनी पड़ती है ।
खेमका ने कहा -  नौकरशाहों के सिर्फ काम करने के लिए पीड़ित नहीं किया जाना चाहिए । जमीन का म्यूटेशन रद्द करने वाले अधिकारी वही अशोक खेमका हैं । जिन्हें हरियाणा सरकार ने चकबंदी महकमे से हटा दिया है । 21 साल में 40 बार ट्रांसफर झेल झुके खेमका ने कहा - मैं पहली बार मैं इसके खिलाफ बोला हूँ । खेमका ने कहा - बड़ी ज़लालत और मान हानि होती है । जब आप सही कदम उठाते हैं । और आपका ट्रांसफर कर दिया जाता है । सब ऐसा सोचते हैं कि आपने चोरी की है । ये समझा जाता है कि ये चोर है । ये नहीं चल सकता । ये बना कर नहीं चलता । इसका ट्रांसफर कर दो । खेमका ने कहा - मैं इस तरह किसी से बनाकर नहीं चल सकता । मेरा ज़मीर गंवारा नहीं करता । कब तक सहन करूंगा ? इसकी भी 1 सीमा होती है । अपने खिलाफ रवैये के लिए सिर्फ कांग्रेस ही नहीं । सभी सरकारों को दोषी बताते हुए खेमका ने कहा - सबका 1 ही व्यवहार रहा है । बस चेहरे बदल जाते हैं ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
बहू के 25 affairs सुन कर ससुर मर गया ।  15 boy friends सुन कर शौहर मर गया । मगर सास चुप रही । क्योंकि - सास भी कभी बहू थी ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ

Height of कमीनापन । 1 लङका भागते हुये 1 लङकी के पास गया । और बोला - मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूँ । लङकी बोली - तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया ?
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
शादी में 1 smart लङका लङकी से - आप  dance करोगी ?
लङकी शरमाकर बोली - Yes लङका प्यार से - तो फ़िर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊँ बाजी ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
Worlds shortest jokes - 1 - 2 Women r sitting quiet . 2 - 2 Santas r playing chess . 3 GirlFriend pays the bill . Need more ? U r beautiful .
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
Marriage is like a public toilet . Those waiting outside are desperate to get in & Those inside are desperate to come out .
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
भोली सी सूरत आँखों में मस्ती । दूर खङी शरमाये । मेरी गाय ।

1 झलक दिखलाये कभी । कभी घास  में छुप जाये । मेरी गाय ।
मेरी नजर से तुम देखो तो गोश्त ही गोश्त नजर आये ?
भोली सी सूरत गले में रस्सी । आये हाये । मेरी गाय ।
HAPPY Advance - बकरा ईद ।
फ़ेस बुक पर ( शायद ) किसी मुसलमान का पेज । इस पेज का लिंक लेना भूल गया - राजीव ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
2 mad at mental hospital .They planed to run away and escape from the mental hospital, they both agreed and they planed that they will go to the gate; beat up the watchman then open the gate and run away. When they reached to the gate , the watchman wasn't there and the gate was wide open. They said - Shit our plan has failed, lets go back we shall try again tomorrow.
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
मैंने कोशिश की । परमात्मा कों खोजने की । ईसा की शूली पर । हिन्दुओं के मंदिरों में । यहूदियों और बौद्ध धर्म स्थलों में । पर वो कहीं न मिला । पहाड़ों और सागर की तलाश की । विद्वानों और दार्शनिकों से भी जानना चाहा । पर कोई पता न चला उसका । मक्का मदीना भी हो आया । वह नहीं मिला वहाँ भी । तब अंत में अपने दिल के भीतर देखा । तो वह वहीं था । और कहीं नहीं है - खुदा । जलालुद्दीन रूमी ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ

मेरे महबूब फिर खाली लिफ़ाफे से समझ लेना । वो ग़ाफ़िल फिर मोहब्बत की इबारत लिख नहीं पाया ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
मरने के 3 तरीके -  1 रोज Cigaret पियो ।  30 साल में मरोगे ।  2 रोज Drink करो । 15 साल में मरोगे । 3 किसी से सच्चा प्यार करो । जीते जी मर जाओगे । Agree ?
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
रंगे हुए तथाकथित चाचाजी को हमेशा से ही महिलाओं का साथ पसंद था । इसलिए वो जहाँ भी जाते । या कोई आता । तो वो अपनी हरकतें शुरू कर देते थे । उनकी इसी आदत ने भारत के टुकड़े कराकर पाकिस्तान को जन्म दिया । जिसमें एडविना ने उन्हें ब्लैक मेल कर अंग्रेजों के विभाजन की नीति को सफल बनाया । इस बारे में और अधिक जानें । इस लिंक में -
http://www.youtube.com/watch?v=5XtcFiZwENY 
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
पत्नी ( पति से ) - मैं बचूंगी नही । मर जाऊँगी । पति ( पत्नी से ) - मैं भी मर जाऊँगा ।
पत्नी - मैं तो बीमार हूँ । इसलिए मर जाऊँगी । तुम क्यों मरोगे ?
पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
स्वदेशी अपनाओ । देश बचाओ । भारत के उन मूर्ख लोगो के लिए 1 उदाहरण । जो अपनी भाषा को सम्मान नही देते । 1 ब्रिटिश स्कूल में संस्कृत अनिवार्य है । लंदन में 1 ब्रिटिश स्कूल में अपने जूनियर डिवीजन के लिए

संस्कृत अनिवार्य विषय बना दिया है । क्योंकि छात्रों को - गणित । विज्ञान और अन्य भाषाओं की बेहतर समझ है । वारविक जेसप । संस्कृत विभाग के सर  का कहना है - संस्कृत दुनिया में सबसे सही और तार्किक भाषा है । पॉल मॉस स्कूल के प्रधानाध्यापक । कहते हैं - संस्कृत के 2-1 बच्चे के लिए सर्वोत्तम तरीकों में उंगलियों और जीभ की कठोरता को दूर कर रहे हैं । आज यूरोपीय भाषाओं जीभ और मुँह के कई भाग का उपयोग नहीं करते हुए बोल रहा है । जबकि संस्कृत से काफी मदद मिलती है । अपने phonetics के माध्यम से मस्तिष्क निपुणता विकसित नहीं है ।
‎♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
चली गयी छोड़ कर मेरे हिस्से की नींद । तेरे दर्द व बेचैनी " रजनी " मेरी करवटों में । रजनी ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
When I was Studying My Mom Was calling me. But I did not respond. I was deeply involved in Studies But she Called me again n again I shouted Plz Leave me to Study, My exam is near plz I want to Study . I want to Study My Mom Slapped me and said - Stop Dreaming Wake up n Study .
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
1 औरत अपने परिवार के सदस्यों के लिए रोजाना भोजन पकाती थी । और 1 रोटी वह वहाँ से गुजरने वाले किसी भी भूखे के लिए पकाती थी । वह उस रोटी को खिड़की के सहारे रख दिया करती थी । जिसे कोई भी ले सकता था । 1 कुबड़ा व्यक्ति रोज उस रोटी को ले जाता । और वजाय धन्यवाद देने के अपने रस्ते पर चलता हुआ वह कुछ इस तरह बडबडाता - जो तुम बुरा करोगे । वह तुम्हारे साथ रहेगा । और जो तुम अच्छा करोगे । वह तुम तक लौट कर आएगा ।
दिन गुजरते गए । और ये सिलसिला चलता रहा । वो कुबड़ा रोज रोटी लेकर जाता रहा । और इन्ही शब्दों को बडबडाता - जो तुम बुरा करोगे । वह तुम्हारे साथ रहेगा । और जो तुम अच्छा करोगे । वह तुम तक लौट कर आएगा ।
वह औरत उसकी इस हरकत से तंग आ गयी । और मन ही मन खुद से कहने लगी - कितना अजीब व्यक्ति है । 1 शब्द धन्यवाद का तो देता नहीं है । और न जाने क्या क्या बडबडाता रहता है ? मतलब क्या है इसका ? 1 दिन क्रोधित होकर उसने 1 निर्णय लिया । और बोली - मैं इस कुबड़े से निजात पाकर रहूँगी ।
और उसने क्या किया कि उसने उस रोटी में जहर मिला दिया । जो वो रोज उसके लिए बनाती थी । और जैसे ही उसने रोटी को खिड़की पर रखने की कोशिश की । अचानक उसके हाथ कांपने लगे । और रुक गये । और वह बोली - हे भगवान ! मैं ये क्या करने जा रही थी ? और उसने तुरन्त उस रोटी को चूल्हे की आँच में जला दिया । 1 ताज़ा रोटी बनायी । और खिड़की के सहारे रख दी ।
हर रोज की तरह वह कुबड़ा आया । और रोटी लेकर - जो तुम बुरा करोगे । वह तुम्हारे साथ रहेगा । और जो तुम अच्छा करोगे । वह तुम तक लौट कर आएगा । बडबडाता हुआ चला गया । इस बात से बिलकुल बेखबर कि उस महिला के दिमाग में क्या चल रहा है ।
हर रोज जब वह महिला खिड़की पर रोटी रखती थी । तो वह भगवान से अपने पुत्र की सलामती और अच्छी सेहत और घर वापसी के लिए प्रार्थना करती थी । जो कि अपने सुन्दर भविष्य के निर्माण के लिए कहीं बाहर गया हुआ था । महीनों से उसकी कोई खबर नहीं थी । शाम को उसके दरवाजे पर 1 दस्तक होती है । वह दरवाजा खोलती है । और भौंचक्की रह जाती है ।
अपने बेटे को अपने सामने खड़ा देखती है । वह पतला और दुबला हो गया था । उसके कपडे फटे हुए थे । और वह भूखा भी था । भूख से वह कमजोर हो गया था । जैसे ही उसने अपनी माँ को देखा ।
उसने कहा - माँ ! यह 1 चमत्कार है कि मैं यहाँ हूँ । जब मैं 1 मील दूर था । मैं इतना भूखा था कि मैं गिर कर मर गया होता । लेकिन तभी 1 कुबड़ा वहाँ से गुज़र रहा था । उसकी नज़र मुझ पर पड़ी । और उसने मुझे अपनी गोद में उठा लिया । भूख के मारे मेरे प्राण निकल रहे थे ।
मैंने उससे खाने को कुछ माँगा । उसने नि:संकोच अपनी रोटी मुझे यह कह कर दे दी कि - मैं हर रोज यही खाता हूँ । लेकिन आज मुझसे ज्यादा जरुरत इसकी तुम्हें है । सो ये लो । और अपनी भूख को तृप्त करो ।
जैसे ही माँ ने उसकी बात सुनी । माँ का चेहरा पीला पड़ गया । और अपने आपको सँभालने के लिए उसने दरवाजे का सहारा लिया । उसके मस्तिष्क में वह बात घुमने लगी कि कैसे उसने सुबह रोटी में जहर मिलाया था । अगर उसने वह रोटी आग में जला के नष्ट नहीं की होती । तो उसका बेटा उस रोटी को खा लेता । और अंजाम होता - उसकी मौत । और इसके बाद उसे उन शब्दों का मतलब बिलकुल स्पष्ट हो चूका था - जो तुम बुरा करोगे । वह तुम्हारे साथ रहेगा । और जो तुम अच्छा करोगे । वह तुम तक लौट कर आयेगा ।
‎♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
संत तिरुवल्लुवर अपने शिष्यों के साथ कहीं चले जा रहे थे । रास्ते में आने जाने वाले लोग उनका अभिवादन कर रहे थे । तभी 1 शराबी झूमता हुआ उनके सामने आया । और तनकर खड़ा हो गया । फिर उसने संत से कहा - आप लोगों से यह क्यों कहते फिरते हैं कि - शराब घृणित चीज है । मत पिया करो । क्या अंगूर खराब होते हैं । क्या चावल बुरी चीज है ? अगर ये दोनों चीजें अच्छी हैं । तो इनसे बनने वाली शराब कैसे बुरी हो गई ? लोग हैरत से देखने लगे कि संत इस पर क्या जवाब देते हैं । संत मुस्कराकर बोले - भाई ! अगर तुम पर मुट्ठी भर भरकर कोई मिट्टी फेंके । या कटोरा भर कर पानी डाल दे । तो क्या इससे तुम्हें चोट लगेगी ? शराबी ने ना में सिर हिलाया । तो संत ने फिर कहा - लेकिन इस मिट्टी में पानी मिलाकर उसकी ईंट बनाकर तुम  पर फेंकी जाए । तब ?
शराबी ने कहा - उससे तो मैं घायल हो जाऊँगा । संत ने समझाते हुए कहा - इसी प्रकार अंगूर और चावल भी अपने आप में बुरे नहीं हैं । मगर यदि इन्हें मिलाकर शराब बनाकर सेवन किया जाए । तो यह मनुष्य के लिए नुकसानदेह है । यह स्वास्थ्य को खराब करती है । इससे व्यक्ति की सोचने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है । इसके कारण तो परिवार नष्ट हो जाते हैं । संत की इस बात का उस शराबी पर गहरा असर पड़ा । और उसने उस दिन से शराब से तौबा कर ली । यही नहीं । वह दूसरों को भी शराब छोड़ने की सलाह देने लगा । वह संत तिरुवल्लुवर के सत्संग में नियमित रूप से आने लगा । उसका जीवन बदल गया ।
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
तुम्हारी खुशियों ने आते ही मेरी जिंदगी में । मेरे गमों को मार डाला ।
अब तुम्ही कहो बदले में क्या दूं तुम्हें । कत्ल का इल्जाम ? प्रीति सुराना ।
‎♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
We have converted our wounds into a type of relationship currency that we use in order to control situations and people ~ Caroline Myss
‎♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
If you can stay present when something disappointing occurs, the next response is to open fully to the experience . Don't deny it, don't push it away, but realize - Ah, this is disappointment . What does it taste like ? Where is it in my body ? Is the feeling expanding or contracting ? Open to the experience of disappointment so that you can accept it and let it pass through your mind and heart .Then you can go on with your life's journey and not be frozen in place by your pain ~ Philip Moffitt
‎♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
We are one under the sun . Let your heart sing it this way . Love is something as free as the wind . I give it to you and I'll give it again . Reach out to the one you don't know . and give him a helping hand . The time has come for a sacrifice to find the way to our love
♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ♫ӜƷ
4 Newly Released Articles on CHANTING !
http://www.spiritualresearchfoundation.org/benefits-of-chanting

1 टिप्पणी:

Sunil Kumar ने कहा…

आपने ने बहुत अच्छी जानकारी दिया है. आप मेरे मार्गदर्शक हैं. आपको देखकर मैं ब्लॉगिंग शुरू किया है. आपके लेख से प्रभावित होकर मैं एक लेख लिखा है. कृपया मेरे वेबसाइट विजिट करें. कोई कमी हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326