19 सितंबर 2012

अबाउट बाबा जय गुरुदेव


बाबा जय गुरूदेव जी महाराज ने सतसंग सुनाते हुये कहा - महापुरूष तुमको रास्ता देते हैं । तो पहले तो चाहते हैं कि - तुम अपने पैरों पर खड़े होकर चलते चलो । पर जब देखते हैं कि तुम गिर गिरा जाओगे । तो सम्हाल करते हैं । साधकों को अपनी इच्छाओं को सीमित करना चाहिये । धीरज और सावधानी से अपने आपको बचाकर चलना चाहिये । कोई टूट फूट न हो । और किनारे आ जाओ । संतों के बगैर न पहले किसी ने मालिक को पाया है । और न आगे पायेगा । जिस किसी ने पाया है । उसने कहा - हमने सतसंग से पाया । तुम मोह ममता में फंसे पड़े रहते हो । सतसंग में बैठो । ध्यान से सुनो । कर्मों का पहाड़ भुरभुरा कर गिर जाऐगा । तुम भजन करते नहीं हो । दया कैसे मिलेगी ? दया मांगते रहते हो । इसमें दया दो । बीमारी में दया दो । उसमें दया दो । दया तो दी जाती है । पर उसे फ़ेंकते रहते हो । दया कोई साधारण चीज नहीं है ।
1 महात्मा जी थे । उनके पास 1 आदमी गया । बोला - हमें अपना चेला बना लीजिये । महात्मा जी ने कहा - सतसंग सुनो । और भजन करो । भजनानन्दी बनो । कुछ दिन तक वो रहा । फिर बोला - 1 दूसरे महात्मा जी रहते हैं । मैं वहाँ जाना चाहता हूँ । महात्मा जी बोले - जा चला जा ।
वह उनके पास पहुँचा । और बोला - मुझे चेला बना लीजिये । वो बोले - चेला तो तू बन गया । उन्होंने जो बताया । वही मैं भी बताऊँगा । मैं कोई दूसरी चीज थोड़े ही बताऊँगा । तू भजन कर । कुछ दिन वहाँ रहा । फिर तीसरे महात्मा जी थे । वो भी पूरे थे । उसने कहा - मैं वहाँ 

जाऊंगा । महात्मा जी बोले - चला जा । वो गया । और वहाँ भी महात्मा जी से कहा - मुझे चेला बना लीजिये । महात्मा जी बोले - चेला तो तू बन कर आया है । तुझे भजन करना चाहिये । नहीं तो तू ऐसे ही दुनियां में भटकता रहेगा । कुछ नहीं कर पायेगा ।
मतलब ये कि - अगर ये महात्मा पूरे नहीं होते । तो कहते कि - आ जा चेला बन जा । चेला बनाना आसान काम नहीं है । गुरू बनना जितना मुश्किल है । उससे ज्यादा चेला बनना मुश्किल है । भजनानन्दी बनो । और भजन करो । मन में सबके भृम रहता है । ये है कि - भजन में लगे रहोगे । तो ठीक रहेगा । 
40 साल पहले 1 आदमी मेरे पास आया । नामदान लिया । जब मैंने उसको बताया । तो बोला कि - पहले गुरू ने मुझे 2 नाम बताया था । मैंने उससे कहा कि - जाकर उससे पूछ लेना कि अगर उसके आगे और नाम मालूम हो । तो मुझको बता दीजिये । अगर उनको मालूम होगा । तो बता देंगे । और नहीं तो तेरे मन की भटक खत्म हो जायेगी ।

♥♥♥♥
About Swami ji - Param Sant Baba Jaigurudev ji Maharaj who is popularly known as Baba Jaigurudev ji Maharaj was born in a small village in Uttar Pradesh and is presently residing at his Ashram in Mathura of U.P. State in India. His father was a talented person as well as land lord. When he was a child he lost his parents. At the time of death his mother asked him to search out and realize God.
At the age of 7 years baba Jaigurudev left his house. Remembering the words of his mother Baba ji visited temples, mosques and churches and did what their heads told him. Time passed and in young age Baba ji met a perfect spiritual master Pandit Ghurelal ji sharma of Brahman family in Chirauli village of Aligarh district. After being initiated by his guru ( master ) Baba ji started meditation in right earnest,. Taking

one time meal he spent more than 12 hours a day in meditation.
Baba ji within a short period realized GOD. After getting perfection he started preaching from Varanasi in the year 1952. In the beginning there were 5 disciples but now the number in is billions. In his spiritual preachings baba ji says - that this human body is a rented house. Once the leased period is over this body have to be vacated. Relatives, friends, land, property would be left here and the soul would be dealt with according to our good or bad actions.
At present JAIGURUDEV is the name of GOD. This is only name which would liberate the soul from

the clutches of the negative power ( Kal & Maya) The soul resides in between our eyebrows of the body. Its power has spread from head to toe and makes it work.
The soul has an eye, an ear and a nostril but all these are closed at present due to past good or bad deeds. Through meditation and mercy of the Master these can be removed. After that the soul can see the divine light and also hear the spiritual sound and music. After coming in contact with the sound ( WORD or Naam ) the soul can see the various spiritual creations and reach its real home SATLOK. In the words of GURU NANAKDEO it is SACHKHAND. And which is the real home of all the souls which are imprisoned at present in the bodies of animals, birds and other creatures.
Baba Jaigurudeo ji is constructing a temple of white marble on the national highway in Mathura in the memory of his MASTER. The temple has been named as " NAM YOG SADHANA MANDIR " meaning " DIVINE SOUND CONTACT MEDITATION " temple. For the temple there is no donation from anybody and no entrance fee. There is no demand and if any person wants to donate, the

condition is that he/she should be vegetarian. The temple belongs to the entire human race irrespective of their caste and creed. This is true representation of the entire humanity.
Jaigurudev is the name of GOD. This is the only name at present which would liberate the soul from the rotation of birth and death. This name shall soon spread not only throughout INDIA but it shall take over the entire world. This name shall bring about friendship and affection throughout the human community and shall join them all in the main stream of the realization of GOD. The spiritual upliftment shall change the entire world.
http://jaigurudevworld.org/jaigurudevworld/info/AboutSwamiji.aspx

कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326