03 नवंबर 2011

कबीर गृंथावली की सूची - राजू मल्होत्रा

कबीर गृंथावली - * से गृंथ का नाम । आगे पद संख्या । और -  गृंथ के विषय.. के कृमानुसार ।
*अगाध मंगल । 34 । योगाभ्यास । *अनुराग सागर । 1504 । उपदेश और सत्यवचन । *अठपहरा । 20 । भक्त की दिनचर्या । *अमरमूल । 1155 । अध्यात्म । *अर्जनामा कबीर । 20 । प्रार्थना । *अलिफ़नामा । 34 । ज्ञानोपदेश । *अक्षर खण्ड की रमैनी । 61 । ज्ञानोपदेश । *अक्षर भेद की रमैनी । 60 । ज्ञानवार्ता । *आरती कबीर कृत । 60 । गुरु की आरती । *उग्रगीत । 1025 । कबीर और धर्मदास का वार्तालाप । *उग्रज्ञान  मूल सिद्धांत । 270 । अध्यात्म ।  *कबीर और धर्मदास की गोष्ठी । 29 । आध्यात्मिक विषय पर बातचीत । *कबीर की वानी । 165 । ज्ञान भक्ति । *कबीर अष्टक । 23 । ईश वन्दना । *कबीर गोरख की गोष्ठी । 123 । कबीर व गोरख का संवाद । * कबीर जी की साखी । 924 । ज्ञान और उपदेश । *कबीर परिचय की साखी । 335 । ज्ञानोपदेश । * कर्मकाण्ड की रमैनी । 88 । उपदेश । * कायापंजी । 88 । योग वर्णन । * चौका पर की रमैनी । 41 । ज्ञानोपदेश । * चौंतीसा कबीर का । 75 । ज्ञानोपदेश । *छ्प्पय कबीर का । 26 । सन्तों का वर्णन । *जन्म बोध । 250 । ज्ञान । *तीसा जन्त्र । 48 । ज्ञान तथा उपदेश । * नाम महातम की साखी । 32 । ईश्वर का वर्णन । *निर्भय ज्ञान । 700 । कबीर का धर्मदास को अपना जीवन चरित्र बताना । *पहचान को अंक । 40 । ज्ञान और भक्ति । * पुकार कबीर कृत । 25 । ईश विनय । *बलख की पैज । 125 । प्रश्नोत्तर । *बारामासी । 50 । ज्ञानचर्चा । *बीजक । 50 । ज्ञान और भक्ति । * बृह्म निरूपण । 300 । सतपुरुष निरूपण । *भक्ति का अंग । 34 । भक्ति । * भाषौं षंड चौंतीसा । 555 । ज्ञान भक्ति और नीति । * मुहम्मद बोध । 440 ।

प्रश्नोत्तर । *मंगल शब्द । 103 । वंदना । * रमैनी । 48 । माया विषयक तर्क । * राम रक्षा । 63 । राम नाम से रक्षा । * राम सार । 120 । राम नाम का महत्व । * रेखता । 1670 । ज्ञान का वर्णन । * विचारमाला । 900 । ज्ञानोपदेश । * विवेक सागर । 325 । ज्ञानोपदेश । * अलह टुक । 165 । ज्ञानोपदेश । *राग फ़गुआ । 230 । ज्ञानोपदेश । *राग भैरव । 104 । ज्ञान और उपदेश । *शब्द वंशावली । 87 । आध्यात्मिक सत्य । *शब्दावली । 1115 । पंथ का रहस्य ।  *संत कबीर बन्द छोर । 85 । अध्यात्म । *सन्तनामा । 72 । ज्ञान व वैराग्य का वर्णन । *सतसंग को अंग । 30 । संत संगति । *साधो का अंग । 47 । साधुता का वर्णन । * सुरति संवाद । 300 । बृह्म प्रसंग । * स्वांस गुंजार । 1567 । स्वांस को जानने की रीति । *हिंडोरा या रेखता । 21 । सत्यवचन पर गीत । *हँस मुक्तावली । 340 । ज्ञान के वचन । *ज्ञान गुदङी । 30 । ज्ञान के उपदेश । * ज्ञान चौंतीसा । 115 । ज्ञान का वर्णन । *ज्ञान सरोदय । 220 । ज्ञान चर्चा । * ज्ञान सागर । 1680 । ज्ञान और उपदेश । *ज्ञान संबोध । 770 । ज्ञान और उपदेश । * ज्ञास्तोत्र । 25 । सत्यवचन और सतपुरुष ।
यह महत्वपूर्ण दुर्लभ सूची भेजी है । श्री राजू मल्होत्रा जी ने । राजू जी ! आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326