12 अप्रैल 2011

अब आईये देखते हैं । टायपिंग की अशुद्धियाँ ।

मेरी बात - मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अब मेरे पास लगभग सभी मेल हिन्दी में आते हैं । इससे उन्हें प्रकाशित करने में ( मतलब हिन्दी में बदलने में ) अधिक दिक्कत नहीं होती । और समय की बेहद बचत होती है । बस ये कुछ छोटी छोटी बातें और.. आप लोग अभ्यास में ले आयें । तो इससे न सिर्फ़ आपको शुद्ध टायप करने का आनन्द आयेगा । बल्कि उन्हें संशोधित करने में भी व्यर्थ समय की बरबादी नहीं होगी । हाँ छोटी मोटी अशुद्धियाँ मैं ठीक कर दूँगा । और उनके बारे में आपको बताता भी रहूँगा ।

दूसरी बात - मेरे बहुत से पाठक विभिन्न समस्याओं । जिग्यासाओं । अपने धार्मिक आदि अनुभवों । आपबीती । समाज में फ़ैली कुरीतियों । अंधविश्वासों पर बेबाकी से लिखने लगे हैं । और मैंने सभी को बिना किसी भेदभाव के आपके इस ब्लाग पर सम्मानित स्थान दिया है । और ये सिलसिला निर्वाध चलता रहेगा ।
- जो लेखक अपना फ़ोटो या संबन्धित चित्र लेख के साथ प्रकाशित कराना चाहें । वो लेख के साथ अटैच करके भेज सकते हैं ।
-- बस ध्यान रहे । ये नेट से न लिया गया हो । या कहीं प्रकाशित न हो । क्योंकि ऐसे सभी फ़ोटो और लेख आदि का कापीराइट होता है । और आप व्यर्थ के कानूनी झमेले में फ़ँस सकते हैं ।
- हमारे सभी नये पुराने पाठक अपने दिलचस्प अनुभव भेज सकते हैं ।

और अब खास रिकवेस्ट - यदि आपके पास कोई अच्छी सन्तवाणी । अनुराग सागर । कबीर बीजक । बाबन अक्षरी । या कोई गीता टीका । या कोई प्रेरक कथा ( जरूरी नहीं कि धार्मिक ही हो । बस उसका संदेश अच्छा हो । ) आदि उपलब्ध हो । तो टायप करके भेजने की कृपा करें । उसे आपके नाम आदि विवरण के साथ ससम्मान प्रकाशित किया जायेगा ।

इस तरह मुझे अधिक समय मिलने पर मैं आपकी डिमांड अनुसार प्रेत कहानी आदि मैटर लिख सकूँगा । दूसरे आपके लेखों से लोगों में जो भक्ति भावना जागृत होगी । दूषित विचार हटेंगे । उसका पुण्य शायद आप भी नहीं जानते ?? बहुत बङा होता है । ये भी एक तरह से प्रभु भक्ति ही है ।

अब आईये देखते हैं । टायपिंग की अशुद्धियाँ ।

1 - हु के बजाय -  हूँ लिखने के लिये । hoo इससे हू लिख जायेगा । इसके बाद shift बटन दबाये रखकर  ऊपर सबसे कोने में  esc की के ठीक नीचे वाली की  ( ‘ ~) दबा दें । इससे इस तरह ( हू~ ) का लिखा दिखाई देगा । इसके बाद shift से बस उंगली उठाकर । फ़िर से shift  दबाकर m दबायें । हूँ लिख जायेगा ।
2 - अक्सर लोग बङे ऊ की मात्रा नहीं लगा पाते । और पूछना की जगह पुछना लिख देते हैं । यह बहुत आसान हैं । pu की बजाय poo लिखें । या p लिखने की बाद shift दबाये रखकर U दबा दें । पू लिख जायेगा ।
3 - मै या मे पर । या कहीं ( जैसे इस कहीं में ही लगी है ) भी बिन्दी लगाने के लिये mai = मै । इसके  बाद  वही shift दबाये रखकर m दबा दें । मैं लिख जायेगा ।
4 - सबसे महत्वपूर्ण बात लोग पूर्ण विराम लगाना नहीं जानते । और इसकी जगह डाट (  . ) का प्रयोग कर देते हैं । ये भी आसान है । इसके लिये बस shift की दबाये रखकर enter के ठीक ऊपर ( \ ) इस निशान वाली की दबा दें । पूर्ण विराम ( । ) लग जायेगा ।
5 - ॐ लिखने के लिये - सीधा सीधा oum लिखें ।
6 - ऋ लिखने के लिये - shift दबाकर r । इसके बाद shift छोङकर u दबा दें ।
7 - क्ष लिखने के लिये - पहले k इसके बाद shift दबाकर s । इसके बाद सादा ही यानी shift छोङकर h दबायें ।
8 - छ लिखने के लिये - सीधा सीधा shift दबाये रखकर c दबा दें ।
9 - ई लिखने के लिये - shift दबाये रखकर i दबा दें ।
10 - किसी भी शब्द में  ँ ( चन्द्र बिन्दी ) लगाने के लिये shift दबाये रखकर esc के ठीक नीचे ( ~ ‘ ) निशान वाली की दबायें । इसके बाद shift से उँगली उठाकर फ़िर से shift दबाये रखकर m दबा दें ।
11 - ङ न लिख पाने के कारण लोग ड लिख देते हैं । इसके लिये shift दबाये रखकर esc के ठीक नीचे ( ~ ‘ ) इस निशान वाली की दबायें । इसके बाद shift छोङकर g  दबा दें । ङ लिख जायेगा ।
12 - ढ लिखने के लिये shift दबाये रखकर d उसके बाद shift छोङकर सादा h दबायें ।
13 - लेंग्वेज बदलने के लिये । यानी इंगलिश से हिन्दी । हिन्दी से इंगलिश के लिये ।  मेरे साफ़्टवेयर " बाराह पैड " में F11 की का इस्तेमाल होता है । हिन्दी में टायप करते हुये जब मुझे english शब्द लिखने की आवश्यकता होती है । तो मैं F11 की दबा देता हूँ । इसके बाद फ़िर हिन्दी करने के लिये पुनः F11  की दबा देता हूँ ।
14 - ध्यान दें । जब आपका हिन्दी टूल एक्टिव होगा तो पूर्ण विराम ( । ) इस तरह लगेगा । और कुछ लोग गलती से इंगलिश टूल एक्टिव ( टूल से मतलब आप कौन सी भाषा में टायप कर रहे हैं ) स्थिति में पूर्ण विराम लगाते है । वह कुछ इस तरह का ( | )  लगेगा ।
15 - ओ लिखने के लिये सीधा सीधा o दबायें ।
16 - औ लिखने के लिये ou दबायें । औ की मात्रा के लिये भी अक्षर के बाद ou  दबायें । जैसे कौन में k के बाद ou ।
17 - ण लिखने के लिये shift दबाये रखकर n दबा दें । ण लिख जायेगा ।
18 - द्ध - युद्ध क्रुद्ध आदि शब्दों में इस तरह का द्ध का अक्षर जोङने के लिये ddh दबायें ।
19 - वृ - अक्सर अच्छे अच्छे लोग इस  ( बृ ) र को नहीं लगा पाते । और इसकी जगह ब्र या व्र या क्र इस तरह अशुद्ध लिखते हैं । इसके लिये जिस अक्षर में ये र लगाना है । उसको लिखकर । उसके बाद shift दबाये रखकर r और उसके बाद सादा u दबायें ।
20 - ष लिखने के लिये shift दबाये रखकर s और उसके बाद h दबा दें । ष लिख जायेगा ।
21 - हिन्दी टायपिंग में shift का बेहद महत्व और उपयोग है । इसलिये टायपिंग में स्पीड बङाने के लिये । शुद्ध लिखने के लिये । shift दबाये रखकर सभी की को दबाकर देखें । क्या बदलाव होता है ।
22 - द्वार आदि में ऐसा व जोङने के लिये dw यानी द्व । kw यानी क्व आदि लिखते हैं ।

राजीव जी इसमें ज्ञ बताना भी जोड दें । ज्यादातर लोग ज्ञान को ग्यान लिखते हैं ।  शायद आप भी ऐसा ही कर रहे हो ? 
- इसके लिए पहले ज j लिखो । फ़िर shift के साथ ~ ( 1 से पहले वाले बटन का ऊपर वाला निशान । ) दबा दें । अब एक बार फ़िर ज j दबा दें । तो ज्ञ बन जाता है । लो जी हो गयी ज्ञान में वृद्धि । 
- संदीप जी ! आपने शायद नहीं..बल्कि बिलकुल ठीक कहा । मैं वास्तव में इससे पहले ज्ञ को ग्य ही लिखता था । और मुझे इस शब्द की जानकारी नहीं थी । पर अब देख लीजिये । आराम से ज्ञ लिख रहा हूँ । आपका बहुत बहुत आभार । इसके अलावा मुझे विध्या जैसे शब्द में जो विधा में ध के ऊपर जो डण्डा सा लग जाता है । वो भी लिखना नहीं आता । हालांकि कभी कभी अनजाने में अपने आप ऐसा लिख गया । पर उनका कृम और key मैं नहीं जान पाया ।

विशेष - ये लेख अभी पूर्ण न समझें । मुझे तो क्योंकि हिन्दी टायप अच्छी तरह से आती है । अतः मुझे अन्दाजा नहीं हो पाता कि आपको कौन से शब्द लिखने में दिक्कत आती है ? अतः आपके द्वारा कमेंट में पूछी गयी बात । और आपके ई मेल आदि से अशुद्धियों कठिनाईयों को जानकर । वो जानकारी मैं इसी लेख में जोङता रहूँगा ।

जिन पाठकों ने अभी भी " बाराह हिन्दी पैड " डाउनलोड नहीं किया । वो निम्न तरीके से कर सकते हैं ।
अपने कम्प्यूटर में " बाराह हिन्दी पैड " BARAHA HINDI PAID मुफ़्त साफ़टवेयर डाउनलोड कर लें । इसके लिये आप गूगल सर्च में BARAH HINDI PAID टायप करें । और सही साईट सिलेक्ट करके ये साफ़टवेयर डाउनलोड कर लें ।
या इस साफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के लिये यहाँ पर क्लिक करें । और ध्यान रहे । फ़्री वाला ही चुनें । BUY NOW वाला नहीं । वैसे साइट और पेज का पता यह है । http://www.baraha.com/download.htm
इस पर भी यहीं से क्लिक करके सीधे वहाँ जा सकते हो ।
 इससे आपका " THEEK ISEE TARAH.. ठीक इसी तरह "  लिखा मैटर हिन्दी में बदल जायेगा । मतलव आप पेज में rajeev ye bataaiye लिखोगे । तो वह अपने आप बदलकर " राजीव ये बताईये " ही लिखेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
सत्यसाहिब जी सहजसमाधि, राजयोग की प्रतिष्ठित संस्था सहज समाधि आश्रम बसेरा कालोनी, छटीकरा, वृन्दावन (उ. प्र) वाटस एप्प 82185 31326